रायपुर..छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक सप्ताह के भीतर अब नए नियमों के तहत 3000 पदों पर आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया की कवायद तेज हो गई है..और आज आरक्षक भर्ती की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में की है..
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे..इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए 3000 आरक्षकों की भर्ती करने का ऐलान किया है..
बता दे कि हालिया दिनों में डीजीपी डीएम अवस्थी ने रमन सरकार के कार्यकाल के दौरान की गई आरक्षको की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया था..जिसके बाद डीजीपी और प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू में ठन गई थी..गृहमंत्री साहू ने डीजीपी पर मनमानी पूर्ण ढंग से कार्य करने का आरोप लगाया था..
वही विभाग अब एक सप्ताह के भीतर ही नए नियमो के साथ आरक्षक के 3000 पदों पर भर्ती करने विज्ञापन जारी कर देगा..ऐसे में भर्ती प्रक्रिया के निरस्त होने से मायूस अभ्यर्थियों में एक बार फिर सिपाही बनने की आस छलक रही है!..