
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के 75 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। सूची में डिप्टी कलेक्टर, ज्वाइंट कलेक्टर और अपर कलेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं।
इस तबादला आदेश के तहत सूरजपुर समेत कई जिलों में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (CEO) को बदला गया है। राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थ कई अनुभवी और नवपदस्थ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

