
बलरामपुर। जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं, जिनमें बिना अनुमति के रेत का परिवहन किया जा रहा था।
कलेक्टर ने जिले में खनिज संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे, जिसके पालन में यह कार्रवाई की गई है।
शंकरगढ़ में तीन ट्रैक्टर जब्त
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, शंकरगढ़ के मार्गदर्शन में तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा, जिनमें अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था। पूछताछ में वाहन चालकों द्वारा रेत संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, जिसके चलते तीनों ट्रैक्टरों को जब्त कर डीपाडीहकला पुलिस चौकी के सुपुर्द किया गया।
रामानुजगंज और पुरानडीह में भी कार्रवाई
रामानुजगंज क्षेत्र में कन्हर नदी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर ट्रैक्टर में लोड किया जा रहा था। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने ट्रैक्टर को जब्त कर रामानुजगंज थाने में जमा कराया।
वहीं ग्राम पुरानडीह में अवैध रूप से भंडारित रेत को भी प्रशासन ने जब्त कर लिया। इस रेत को ग्राम पंचायत के सरपंच की सुपुर्दगी में सौंपा गया है।