कवर्धा. प्रदेश में धान का अवैध परिवहन और भंडारण करने वालों पर कार्यवाही करने के सरकार के आदेश के बाद.. शख़्त प्रशासन इन दिनों लगातार अवैध धान का परिवहन और भंडारण करने वालों के घर दबिश दे रही है.. और कार्यवाही कर रही है..
इसी बीच कवर्धा जिला प्रशासन की टीम ने राइस मिल में दबिश देकर.. 29 लाख का चावल, 9316 बोरा अवैध धान.. पंडरिया एसडीएम राइस मिल संचालक ज़ब्त किये गए माल की जानकारी मांगी गई. लेकिन संचालक स्टॉक पंजी दिखाने में असमर्थ रहा.. जिसके बाद आठ अलग-अलग प्रकरण में मामला दर्ज किया गया है..
बता दें कि, धान खरीदी से पूर्व प्रदेश में अंतरराज्यीय सीमा पर चेक पोस्ट और जगह-जगह बेरियर लगाए गए हैं. जहाँ वाहनों की सघन जांच की जा रही है..जिससे बाहरी राज्यों से छत्तीसगढ़ धान लाने वाले बिचौलियों पर शिकंजा कसा जा सके..