
अम्बिकापुर। कोतवाली पुलिस ने गौवंश तस्करी के एक गंभीर मामले में तत्परता दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। स्थानीय बांकी डैम के पास पिकअप वाहन को रोककर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 13 नग गौवंश बरामद किए, जिन्हें क्रूरता पूर्वक भरकर झारखंड के बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, घुटरापारा अम्बिकापुर निवासी अंकित तिवारी ने 23 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे सूचना दी कि बांकी डैम के पास से एक पिकअप वाहन में गौवंशों को अमानवीय तरीके से ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन क्रमांक JH17Z2975 को रोका। वाहन का ढका हुआ त्रिपाल हटाकर जांच की गई तो भीतर 13 गौवंश पाए गए, जिनके पैर और सिर रस्सियों से बांधकर उन्हें बेरहमी से ठूंसकर रखा गया था। इनमें से एक गौवंश की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।
मौके पर मौजूद वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसकी पहचान हैय्युल खान उर्फ हैलू खान, पिता खलील खान, उम्र 24 वर्ष, निवासी साईं टांगर टोली ईदगाह मोहल्ला, लोदाम जिला जशपुर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सभी गौवंशों को काटने के उद्देश्य से झारखंड के बूचड़खाने ले जा रहा था। इस पर थाना कोतवाली अम्बिकापुर में अपराध क्रमांक 949/25 दर्ज कर छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 तथा पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत कार्रवाई की गई।
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 13 नग मवेशी और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। शेष 12 जीवित मवेशियों को सुरक्षा की दृष्टि से गौ सेवा सदन में रखवाया गया है, जबकि मृत गौवंश के कफन-दफन की प्रक्रिया के लिए नगर पालिक निगम अम्बिकापुर को सुपुर्द किया गया है।
इसे भी पढ़ें –
CG: प्लास्टिक पर सख्ती, दुकानों पर छापा, प्रतिबंधित कैरीबैग इस्तेमाल करने पर जुर्माना




