बतौली(अनिल सोनी)। विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से लोगों की जान अब खतरे में है। NH43 में आय दिन बढ़ रही दुर्घटनाएं हैं।
NH43 में बतौली मेन रोड में आय दिन दुर्घटना होती रहती है जिसके जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि विभाग और ठेकेदार है आधी अधूरी नाली नाली का निर्माण कर कई महीनो से नदारत है कही नाली का ढक्कन खुला है तो कही गंदा पानी भरा हुवा है।
गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं,नाली बनाने सड़क किनारे खोदे गए मिट्टी को सड़क में डाल देने से आये दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे है, आवागमन में भारी परेशानी हो रही है अभी लॉक डाउन की वजह से बाजार खाली है।
काम को जल्द निपटाने के बजाय कार्य में ढिलाई बरती जा रही है विभाग के कर्मचारी से बात करने पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता है लगता है ठेकेदार को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।
बता दे की बतौली में नल जल की व्यवस्था को भी नाली की भेट चढ़ना पड़ा लगभग डेढ़ वर्ष हो चुका है यहां की जनता नल जल की सुविधा से वंचित है।
क्योंकि जब रोड की खुदाई हुई थी तो पाइप लाइन नल जल वाली कट गई थी और डेढ़ वर्ष बीत जाने पर भी पाइप लाइन को सुधारा नही गया