अम्बिकापुर-अनूपपुर रेलखंड पर हादसा, ट्रेन से कटकर 13 गोवंशों की मौत, सुरक्षा के लिए ग्रामीणों की गुहार

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के थाना चरचा क्षेत्र के अंतर्गत अम्बिकापुर-अनूपपुर रेलखंड में एक हृदयविदारक हादसे में 13 गोवंश की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार की शाम खरवत रेलवे फाटक के पास हुआ, जब एक दर्जन से अधिक गोवंश अचानक यात्री ट्रेन की चपेट में आ गए।

Random Image

ग्रामीणों में मचा हड़कंप

हादसे के बाद रेलवे लाइन के किनारे क्षत-विक्षत गोवंश के शवों को देखकर इलाके के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।

जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर किया अंतिम संस्कार

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जेसीबी मशीन मंगवाई और सभी मृत गोवंशों को गड्ढा खोदकर जमीन में दफन किया। घटना स्थल पर आनंदी कुमारी, देव प्रकाश राजवाड़े, बनवारी लाल साहू और बैकुंठपुर नगर पालिका के सफाई कर्मचारी मौजूद थे।

ग्रामीणों ने उठाई सुरक्षा की मांग

इस दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीणों ने रेलवे लाइन के किनारे तारबंदी कराने की मांग उठाई है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेल पटरी के पास गोवंश और अन्य जानवरों का आना-जाना सामान्य है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है।