
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के जाने-माने कपड़ा व्यापारी और सरकारी विभागों में सप्लाई करने वाले अशोक अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर छापा मारा।
यह दबिश सुबह करीब 6 बजे दी गई। बताया जा रहा है कि दोनों भाई ध्वजाराम इंटरप्राइजेज नामक सप्लायर्स फर्म संचालित करते हैं, जो सरकारी विभागों में सामान की आपूर्ति करती है। आरोप है कि इस फर्म के माध्यम से लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये के सप्लाई घोटाले को अंजाम दिया गया है।
ACB की टीम इस मामले में जांच कर रही है। इससे पहले भी इन व्यापारियों के ठिकानों पर ED और इनकम टैक्स विभाग दबिश दे चुके हैं।