छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जीपी सिंह के घर से एसीबी की टीम लौट गयी है। शनिवार की देर रात को रेड खत्म हुई। वहीं संम्पति की गणना अब भी जारी है। इसकी पुष्टि एसीबी के निदेशक आरिफ शेख ने की है।
गौरतलब है कि एसीबी व ईओडब्ल्यू ने गुरुवार से जीपी सिंह के बंगले सहित 15 ठिकानों की जांच शुरू की थी। जांच शनिवार देर रात तक चलती रही। जांच में विदेश में बैंक खाते और निवेश संबंधी अहम दस्तावेज मिले हैं। कनाडा, ब्रिटेन सहित विदेश में बसे रिश्तेदारों के जरिये निवेश की जानकारी की भी जांच हो रही है। अब तक 10 करोड़ के चल-अचल संपत्ति का पता चला है।
इसे भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़ : तंत्र-मंत्र भी कराते थे ADG जीपी सिंह, छापेमारी में मिली डायरी ने अगले राज, अब तक 10 करोड़ की चल-अचल संपत्ति चला है पता