दंतेवाड़ा..दक्षिण बस्तर जिले के जिला चिकित्सालय में एसीबी की टीम ने दबिश दी है..और बीएमओ वेणुगोपाल राव को हिरासत में ले लिया है..एसीबी की छापेमारी कार्यवाही की प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बीएमओ राव चिरायु योजना में किराए पर लगी वाहनों के किराया भुगतान के एवज में 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए है!..
बता दे की सुनील कुमार नाग ने एसीबी की बस्तर इकाई में शिकायत की थी ..की चिरायु योजना में किराए पर लगी वाहनों के किराया भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे है..जिसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत की तस्दीक की..और प्रार्थी सुनील नाग द्वारा सौदा तय किया गया..और आज नियत स्थान पर रिश्वत लेते बीएमओ वेणुगोपाल राव को एसीबी की टीम ने पकड़ा है..एसीबी की टीम इन पंक्तियों के लिखे जाने तक वेणुगोपाल राव से पूछताछ कर रही है!..
सुनील कुमार नाग का कहना है की उनकी दो वाहन चिरायु योजना के तहत किराए पर चल रही है..जिसका जनवरी से लेकर मार्च तक का किराया भुगतान नही हो पाया था..अधिकारी फंड का अभाव बता कर भुगतान नही कर रहे थे..जैसे ही फंड आया ..तब उसने बीएमओ से संपर्क किया..लेकिन बी एम ओ भुगतान को लेकर आनाकानी करते रहे..और 20 हजार की रिश्वत की मांग..और आज 15 हजार की रकम के साथ एसीबी की टीम ने बी एम ओ को पकड़ा है!..