कोरिया (क्राईम रिपोर्टर JS ग्रेवाल)
एसईसीएल प्रबंधन द्वारा ड्यूटी नहीं करने देने से एक कालरीकर्मी इतना परेशान हो गया कि उसने अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह ड्यूटी करने 2 महीने से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोरिया जिले के चरचा निवासी बृजलाल गोंड़ पिता झमन गोंड़ 40 वर्ष एसईसीएल में श्रमिक था। एसईसीएल से मिले क्वार्टर में ही वह रहता था। बताया जा रहा है कि पिछले 2 महीने से उसे अधिकारियों द्वारा ड्यूटी नहीं करने दिया जा रहा था। वह बार-बार अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी जा रही थी।
ऐसे में उसकी माली हालत भी खराब हो गई थी। अधिकारियों के चक्कर लगाते थक चुके श्रमिक ने 8 मार्च की रात क्वार्टर की कंडी में अपनी लुंगी के सहारे फांसी लगा ली। सुबह जब घर वाले उठे तो उन्होंने उसका शव देखा। इसकी सूचना लोगों ने चरचा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा व पीएम पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।