
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-130 स्थित हंसडांड में मंगलवार 13 मई की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक व युवती को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंद्रिका कुंदर, निवासी बसवार थाना उदयपुर, अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG15 EF 2566) से लखनपुर से उदयपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में ग्राम लक्ष्मणगढ़ निवासी रूपा सिरदार (पिता बेसाहू राम, उम्र 22 वर्ष) ने लिफ्ट ली और बाइक के पीछे बैठी। जैसे ही वे हंसडांड पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का पिछला पहिया युवक के ऊपर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठी युवती को हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिस पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को डायल-112 की सहायता से उपचार के लिए लखनपुर अस्पताल भेजा। मृतक का शव पंचनामा के बाद मर्चुरी में रखवाया गया है।
पुलिस ने मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों को सूचना दी है। हालांकि अभी मृतक की शिनाख्त की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। लखनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक व चालक की तलाश जारी है।