
अम्बिकापुर/सीतापुर/अनिल उपाध्याय. रथ यात्रा देखकर घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवक ट्रक के पीछे जा टकराये. इस टक्कर में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए, वहीं एक को मामूली चोट लगी. दुर्घटना के बाद बाइक सवार तीनों युवकों को उपचार के लिए हॉस्पिटल लाया गया. जहाँ उपचार से पहले ही एक युवक ने दम तोड़ दिया. वही गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. जबकि तीसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. इस सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद उसके घर में मातम पसर गया है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को तीन युवक एक बाइक में सवार होकर ग्राम राधापुर रथयात्रा देखने गए हुए थे. जहाँ से शाम को तीनों बाइक से घर वापस आ रहे थे. तभी प्रतापगढ़ मांड नदी के ऊपर बने पुराने पुल के ऊपर से गुजर रही अज्ञात ट्रक के पीछे जा टकराये. इस टकराव के बाद सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से दीपक अगरिया एवं दीपक उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि बाइक सवार तीसरा युवक मामूली रूप से आहत हुआ.
इस घटना के बाद तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहाँ उपचार से पहले ही गंभीर रूप से घायल दीपक अगरिया की मौत हो चुकी थी. वही प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दीपक उरांव को रेफर कर दिया गया. इस दुर्घटना में मामूली रूप से घायल तीसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
मृतक दीपक अगरिया ने यूट्यूबर के रूप में क्षेत्र में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की थी. यूट्यूब में उसके अच्छे खासे फैंस फॉलोइंग भी थे. सड़क दुर्घटना में दीपक की मौत से घर मे मातम पसर गया है. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच में जुटी हुई है.