बालोद। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश का मौसम बदला हुआ है। कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। वहीं जगहों के तापमान में भारी गिरावट आयी है। उत्तरी क्षेत्र में ठंड सातवें आसमान है। जिसकी वजह से लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे है। लेकिन इसी बीच वनांचल क्षेत्र में दुःखद घटना हो गयी है।
जानकारी के अनुसार दंतैल हाथी ने एक युवक की उस वक्त जान ले ली। जब युवक ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहा था। घटना डौंडी वन परिक्षेत्र के लिमऊडीही गांव की है। जहां देर रात दंतैल हाथी ने कुचलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया।
इसे भी पढ़ें-
Breaking : अम्बिकापुर में युवा सब इंस्पेक्टर का निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर