
बलरामपुर। वन संपदा के अवैध दोहन और परिवहन पर लगाम कसने के उद्देश्य से वन विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सेमल लकड़ी से लदे एक ट्रक को जब्त किया है। रामानुजगंज परिक्षेत्र के चौपहरी बैरियर पर सुबह चलाए गए सघन वाहन जांच अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। जांच में पाया गया कि ट्रक में लदी लकड़ी बिना वैध दस्तावेजों के परिवहन की जा रही थी, जिसके बाद वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई वनमंडलाधिकारी बलरामपुर आलोक कुमार बाजपेयी के निर्देश और उपवनमंडलाधिकारी अनिल कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में की गई। वनपरिक्षेत्राधिकारी रामानुजगंज निखिल सक्सेना के नेतृत्व में टीम चौपहरी बैरियर पर वाहनों की जांच कर रही थी, तभी सेमल लकड़ी से लदा ट्रक संदिग्ध अवस्था में रोका गया।
ट्रक चालक मनोज मुहड़े और आजम मुहड़े, दोनों निवासी नवाडीह तहसील चैनपुर जिला पलामू (झारखंड), द्वारा प्रस्तुत परिवहन अनुज्ञा पत्र की जांच की गई। जब दस्तावेजों को ऑनलाइन एनटीपीएस प्रणाली से सत्यापित किया गया तो दोनों टीपी अलग-अलग और संदिग्ध पाए गए। दस्तावेजों में गड़बड़ी सामने आने के बाद लकड़ी के अवैध परिवहन की पुष्टि हो गई।
इसके बाद लकड़ी से लदे ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5484 को जब्त कर लिया गया। मामले में भारतीय वन अधिनियम 1927, छत्तीसगढ़ वन उपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 तथा छत्तीसगढ़ वन उपज अभिवहन नियम 2001 के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें –
तालाब में नहाने गया बुजुर्ग गहरे पानी में डूबा, एसडीआरएफ ने बाहर निकाला शव
Chhattisgarh News: भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति, PWD के ईई और दो एसडीओ सस्पेंड




