सुकमा/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर अंचल से शनिवार सुबह बड़ी सफलता की खबर सामने आई है। सुकमा और बीजापुर जिलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 14 नक्सली मारे गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक दोनों जिलों के घने जंगलों में सुबह करीब पांच बजे से रुक-रुक कर गोलीबारी चल रही थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के दक्षिणी इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर निकले सुरक्षाबलों की टीम का नक्सलियों से आमना-सामना हुआ। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान अभी जारी है और इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
इधर, पड़ोसी बीजापुर जिले के दक्षिणी क्षेत्र के जंगलों में भी इसी तरह के अभियान के दौरान राज्य पुलिस और जिला रिजर्व गार्ड की टीम पर नक्सलियों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में यहां दो नक्सली मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियानों को लगातार तेज किया गया है, जिसका असर जमीन पर साफ दिखाई दे रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 285 नक्सलियों को ढेर किया था। ताजा कार्रवाई को नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें –
आधी रात का वहशी सच, अंधविश्वास में महिला की निर्मम हत्या, पुलिस पूछताछ में खुला खौफनाक राज
Chhattisgarh News: 3200 करोड़ शराब घोटाला केस, चैतन्य बघेल जेल से आएंगे बाहर, हाईकोर्ट से जमानत
