अंबिकापुर क्षेत्र में बारिस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है.. रुक रुक कर दो तीन दिन के अन्तराल में हो रही भीषण बारिश ने यहाँ के विकाश और निर्माण कार्यो की पोल खोल कर रख दी है.. क्षेत्र में सड़क पुल पुलियों के बहने का सिलसिला बदस्तूर जारी है… इसी क्रम में बीती रात से हो रही तेज बारिश में सीतापुर क्षेत्र में एक सड़क बह गई वही पुल के ऊपर पानी होने से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है..
सीतापुर कॉलेज के पीछे से ग्राम ढेलसरा जाने के मार्ग में रात से हो रही भारी बारिश मे एक सड़क का हिस्सा बह गया जिससे यह मार्ग पूरी तरह बंद हो चुका है.. वही मंगरेलगढ़ नदी पुल (मुर्ता) मे पानी पुल के ऊपर से बह रहा है जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है।
बीते वर्ष की बारिस में जहाँ महान नदी के बड़े पुल के बहने से सरकारी कार्यो की पोल खुली थी वही इस वर्ष की बारिस में ना जाने कितने पुल पुलिया और सड़क बह चुके है.. जाहिर सी बात है की घटिया निर्माण के कारण ही हालही बनी सड़के और पुलिया बह जा रहे है..