
धमतरी। जिले के सिहावा वनांचल क्षेत्र में एक बार फिर शिकारी तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सिहावा वृत्त अंतर्गत बिरगुड़ी रेंज के देउरपारा गांव के पास देर रात बाईपास मार्ग को पार करते हुए तेंदुआ देखा गया। सड़क पार कर तेंदुआ पहाड़ी की ओर जाता नजर आया, जिसे एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। तेंदुए की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि तेंदुआ सड़क पार करते समय कुछ देर तक मार्ग पर रुका भी रहा, जिससे वहां से गुजरने वाले लोग सहम गए। घटना की जानकारी मिलते ही बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र की टीम सक्रिय हो गई है। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है और ग्रामीणों को रात के समय अनावश्यक बाहर न निकलने तथा सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है।
गौरतलब है कि धमतरी जिले के सिहावा-नगरी वनांचल क्षेत्रों में बीते कुछ समय से तेंदुआ, भालू सहित अन्य वन्य प्राणियों की आवाजाही लगातार देखी जा रही है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी वन्य प्राणी को देखकर नजदीक जाने या पीछा करने की कोशिश न करें और तुरंत वन विभाग को सूचना दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: 11 हाथियों के दल ने दो मकान किए जमींदोज, दीवार तोड़कर भागे ग्रामीण
कंपकंपाती ठंड का कहर: 15 से अधिक राज्यों में कोल्ड डे अलर्ट, कई इलाकों में घना कोहरा बनेगा आफत




