
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के मणिपुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना मणिपुर और साइबर सेल अम्बिकापुर की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
मामले की शिकायत प्रार्थी राहुल सोनवानी, पिता फूलचंद सोनवानी, निवासी मणिपुर चौक द्वारा दर्ज कराई गई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि 15 दिसंबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे वह अपने दोस्तों के साथ मणिपुर बस स्टैंड में खड़े थे, तभी कुछ युवकों ने आपसी विवाद के दौरान गाली-गलौच शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की, इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में अपराध क्रमांक 329/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण, गवाहों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल (आईपीएस) के मार्गदर्शन में गठित संयुक्त टीम ने आरोपियों की तलाश तेज की।
पुलिस ने 17 दिसंबर 2025 को कार्रवाई करते हुए राजा साहू उर्फ संजय (32), उदय साहू (22), रोशन सोनी (22), आकाश यादव (20), विशाल साहू (27) सहित अन्य दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। इसके बाद सभी वयस्क आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया, जबकि नाबालिगों के संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर सी.पी. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडेय, शौकीलाल राज, दिलसाय कुजूर, आरक्षक उमाशंकर साहू, सत्येंद्र दुबे, रामशंकर, अनिल सिंह परिहार तथा साइबर सेल अंबिकापुर के प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, जयदीप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।




