
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार ने दो जिंदगियों को लील लिया। देर रात बनारस रोड स्थित चठिरमा के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस भीषण हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुआ। कार में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें दो युवतियां भी शामिल थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही एक युवती और एक युवक ने दम तोड़ दिया।
हादसे में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें तुरंत अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।