
अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट में बड़ा हादसा हो गया है. एक तेज रफ्तार कार गहरे खाई में जा गिरी है. घटना में कार सवार लोगों को चोटें आई है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, अम्बिकापुर से चार लोग कार में सवार होकर मैनपाट घूमने के लिए आए हुए थे. जिनकी कार काफी तेज रफ़्तार में थी और अनियंत्रित होकर मेहता पॉइंट के पास गहरे खाई में गिर गई. कार में सवार सभी 4 लोगों को चोटें आई है. जिन्हें नर्मदापुर के अस्पताल के भर्ती कराया गया है.
दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर कमलेश्वरपुर थाना की पुलिस पहुंची. घायलों के स्वास्थ्य पर नजर रखते हुए घटना की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि, दुर्घटना तेज रफ्तार की वजह से हुई है.