अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. एक सूत्रीय माँग को लेकर विगत 26 दिसंबर से जारी पंचायत सचिवों का धरना प्रदर्शन अब क्रमिक आमरण अनशन का रूप ले लिया है। दो वर्ष पूर्ण करने के बाद नियमितीकरण की माँग को लेकर पखवाड़े भर से जारी आंदोलन का सरकार पर कोई असर पड़ता न देख सचिव संघ अब आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है। अब वो सरकार का ध्यानाकर्षण हेतु क्रमबद्ध तरीके से आमरण अनशन पर बैठने लगे है।
12 जनवरी से शुरू आमरण अनशन के पहले क्रम में पंचायत सचिव पूर्णिमा गुप्ता, रीना कुशवाहा, परमेश्वर राम, गौरीशंकर बैठे थे। तो दूसरे दिन कामनी कौशल, पुपेन टोप्पो, लक्ष्मनिया, कुंती, अर्चना तिग्गा एवं उग्रसेन दास बैठे थे।
इस संबंध में सचिव संघ के अध्यक्ष ने बताया कि अपनी माँगो के समर्थन में आगे इससे भी बड़ा रूप अपनाया जायेगा।