
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने से इलाके में सनसनी फैल गई। शक्तिपीठ मां कुदरगढ़ धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा भिड़ा। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और वाहन के परखच्चे सड़क पर बिखर गए। हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के कुंभिया गांव से आठ श्रद्धालु मां कुदरगढ़ मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे। वापसी के दौरान ओड़गी थाना क्षेत्र के बांक के पास चालक बोलेरो (UP61/AA/6191) से नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद वाहन सीधे पेड़ से टकरा गया। जोरदार टक्कर में कुंभिया गांव के ही सतीश ठाकुर की घटनास्थल पर मौत हो गई। सिर और सीने पर गंभीर चोट लगने के कारण वह बोलेरो में ही फंस गए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। घटना में चार अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
हादसे की खबर मिलते ही ओड़गी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। हालत गंभीर होने के चलते कुछ घायलों को आगे रेफर करने की तैयारी की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे की प्रारंभिक वजह तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोना मानी जा रही है। बताया गया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वह तेज मोड़ होने के कारण दुर्घटना संभावित क्षेत्र में आता है।
इसे भी पढ़ें –
कोल डिपो की धूल से हो रहा दमा, सांस की बीमारी; ग्राम पंचायत के अनुमति बैगर खुल रहा है कोल डिपो!




