जशपुर. मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई चार मोटरसाइकिलें और वारदात में प्रयुक्त एक अन्य मोटरसाइकिल समेत कुल पांच मोटरसाइकिलें जप्त की हैं.
थाना पत्थलगांव में इस मामले में अपराध क्रमांक 12/2026 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में राजेश पावले (26 वर्ष) निवासी नकना थाना सीतापुर, राकेश सिंह पावले (24 वर्ष) निवासी मंगारी थाना सीतापुर और अजय सिंह पावले (19 वर्ष) निवासी नकना थाना सीतापुर जिला सरगुजा शामिल हैं.
दरअसल, पीड़ित अमित कुजूर (27 वर्ष) निवासी दिवानपुर घुलामा थाना पत्थलगांव ने 12 जनवरी 2026 को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया कि 10 जनवरी 2026 को वह अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 14 MM 1203 से फुलेता साप्ताहिक बाजार गया था, जहां अम्बिकापुर रोड किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर बाजार करने चला गया. वापस लौटने पर उसकी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया.
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विवेचना शुरू की. जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की गई मोटरसाइकिल को राजेश पावले अपने साथियों राकेश सिंह पावले और अजय कुमार पावले के साथ बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है. सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल की, जिसके बाद उनके मेमोरेंडम कथन के आधार पर चोरी की गई मोटरसाइकिल CG 14 MM 1203 और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल जप्त की गई.
आगे की पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने पूर्व में चोरी की गई अन्य मोटरसाइकिलों को जंगल में छुपाकर रखा था. राकेश सिंह पावले की निशानदेही पर एक हीरो एचएफ डीलक्स और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल, जबकि अजय कुमार पावले की निशानदेही पर एक प्लेटिना मोटरसाइकिल जंगल से बरामद की गई. इस प्रकार कुल पांच मोटरसाइकिलें पुलिस ने जप्त कीं.
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर 13 जनवरी 2026 को उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. इस कार्रवाई में निरीक्षक विनीत पांडेय, उप निरीक्षक कृपादान लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक लेखन साहू सहित आरक्षक तुलसी दास रात्रे, राजेन्द्र रात्रे, देवसिंह और अनिल केरकेट्टा की अहम भूमिका रही।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने इस सफलता पर कहा कि पत्थलगांव पुलिस ने न केवल प्रार्थी की चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद की, बल्कि अन्य तीन चोरी की मोटरसाइकिलें भी जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस टीम को नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया है.
