रायपुर। विश्व में अब तक कुल 11125245 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 528204 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 697413 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 19693 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 185399 (RTPCR .176233 + TrueNat – 9166) सैम्पल जांच किया गया है जिसमें 3305 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 2644 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 847 मरीज सक्रिय हैं।
आज कुल 92 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला राजनांदगांव से 21, रायपुर से 18, जगदलपुर से 17, बलौदाबाजार से 08, बिलासपुर से 07, सूरजपुर से 06, जांजगीर-चांपा से 05, बेमेतरा से 03, दुर्ग, महासमुंद, कोरबा, बलरामपुर, सरगुजा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर से 01-01 | आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
विगत रात्रि कुल 06 (कोरबा से 03, बिलासपुर से 02, रायपुर से 01) कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई थी।