
अम्बिकापुर। सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के रंग में सराबोर होकर मनाया गया। शहर के पुलिस ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अमर बलिदानों को नमन किया।
कार्यक्रम में शहीद परिवारों का सम्मान किया गया, जिससे माहौल भावुक और गौरवपूर्ण हो उठा। जिले भर में आजादी के इस पर्व को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया, जहां सरकारी संस्थानों, शैक्षणिक परिसरों और गांव-गांव में तिरंगा लहराया गया। स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन न केवल इतिहास को याद करने का अवसर बना, बल्कि देश के प्रति एकता और समर्पण की भावना को भी प्रबल करने वाला साबित हुआ।