बलरामपुर-रामानुजगंज
जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत 68 ग्राम पंचायतों के स्वास्थ्य मितानीनो ने लगभग डेढ़ साल से लंबित वेतन भुगतान की माॅग को लेकर आज सोमवार को जनपद पंचायत का घेराव किया। करीब डेढ़ साल से वेतन नही मिलने से परेशान 68 पंचायत के करीब 466 स्वास्थ्य मितानिन सोमवार को विकासखण्ड मुख्यालय में प्रोत्साहन राशि का भुगतान नही होने के मामले को लेकर एकत्रित हुई। इसके बाद जनपद कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मितानिनों ने बताया कि माह सितम्बर 2014 से दिसम्बर 2015 तक का भुगतान अप्राप्त है। इस कारण से दुर दराज के मितानिनों को कार्य करने में अति परेशानी हो रही है। यही नही उनके कार्य करने की रूचि भी कम हो रही है। मितानिनों ने पूर्व में विकास खण्ड के सभी मितानिनों की सीडी तैयार कर जनपद पंचायत को उपलब्ध करा दिया हैं। मितानिनों ने माॅग करते हुए अप्राप्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान जल्दी करने की माॅग की है। इस दौरान कुसमी जनपद पंचायत के सीईओ अभिषेक गुप्ता ने कहा कि कुछ मितानिनों की आहर्ताएॅ पूरी नही हुई थी उनकी आहर्ताएॅ पूरी हो जाने के बाद तत्काल भुगतान करवा दिया जायेगा।