- हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
- राष्ट्र के प्रति अपने नैतिक कर्तव्यों को पूर्ण करने कृत संकल्पित हों-श्री अग्रवाल
अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने आज यहां सरगुजा संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर के पी.जी. कालेज ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस के रंगारंग समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। विधानसभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और शांति के प्रतीक कबूतर एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाष में उड़ाये। श्री अग्रवाल ने परेड की सलामी ली तथा सरगुजावासियों को गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं दी। पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर एवं आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। स्कूली बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। श्री अग्रवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले दल को 10 हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह का प्रदेष की जनता के नाम गणतंत्र दिवस संदेष का वाचन किया।
शहीदों के परिजनों का मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीषंकर अग्रवाल ने शहीद परिवारों के सदस्यों को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद निरीक्षक हेमन्त सिंह मरावी, शहीद उप निरीक्षक आगस्तुस कुजूर, शहीद प्लाटून कमाण्डर पतरस खलखो, शहीद आरक्षक सहलु राम भगत, शहीद उपनिरीक्षक संतोष एक्का, शहीद प्रधान आरक्षक राम नारायाण सिंह, शहीद आरक्षक अथनस बड़ा तथा शहीद आरक्षक गौतम राम राजवाड़े के परिजनों को शाल व श्री फल देकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरी शंकर अग्रवाल द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों को 10-10 हजार रूपए की घोषणा की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रथम पुरस्कार ओरियंटल पब्लिक स्कूल को, अम्बिका मिषन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय एवं कन्या षिक्षा परिसर को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त शासकीय कन्या उमावि, कार्मेल स्कूल, मोन्टफोर्ट स्कूल सरगवां के बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सैनिक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत एरोबिक्स, होली क्रास सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के बैण्ड, उर्सू लाईन स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत पीटी एवं 100 सीटर छात्रावास के बच्चों द्वारा प्रस्तुत ताईक्वांडो को विषेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मार्च पास्ट
समारोह के परेड कमाण्डर उप पुलिस निरीक्षक पुपलेष कुमार को, बैण्ड मास्टर सईद खान को विषेष रूप से सम्मानित किया गया। परेड खण्ड 1 में उप निरीक्षक आराधना बनौदे के नेतृत्व में जिला महिला पुलिस बल को प्रथम, उप निरीक्षक नारायण सिंह के नेतृत्व में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को द्वितीय तथा सहायक प्लाटून कमाण्डर विकास शर्मा के नेतृत्व में दसवी बटालियन सिलफिली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
परेड खण्ड 2 में सीनियर अण्डर आॅफिसर ओम प्रकाष नायक के नेतृत्व में एनसीसी सीनियर डिवीजन को प्रथम, जूनियर अण्डर आॅफिसर कुमारी प्रभा कूजूर के नेतृत्व में एनसीसी सीनियर डिवीजन बालिका को द्वितीय, विवेक चक्रधारी के नेतृत्व में एनसीसी जूनियर डिवीजन मल्टीपरपज एवं तथा सांकृत्य षिवम सिंह के नेतृत्व में सैनिक स्कूल को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
परेड खण्ड 3 में कुमारी ऋतु पैकरा के नेतृत्व में कन्या षिक्षा परिसर की गल्र्स गाईड को प्रथम, कुमारी सुजाता टोप्पो के नेतृत्व में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय तथा कुमारी मीना केरकेट्टा के नेतृत्व में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की गल्र्स गाईड को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
समारोह के दौरान कुमारी रिषु बिसेन के नेतृत्व में गल्र्स गाइड अम्बिका मिषन, कुमारी नेहा प्रेरणा तिर्की के नेतृत्व में गल्र्स गाईड होली क्राॅस, कुमारी अलका रानी टोप्पो के नेतृत्व में गल्र्स गाईड संत हरकेवल, कैडेट रविष मिंज के नेतृत्व में स्काउट सेंट जेवियर्स स्कूल, उप निरीक्षक श्री उत्तम कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, प्लाटून कमाण्डर वंषधारी कापड़े के नेतृत्व में नगर सैनिक अम्बिकापुर द्वारा शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्षन किया गया।
झांकी प्रदर्शन
समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक झांकियों में विषेष पुरस्कार जिला पंचायत को प्राप्त हुआ। इस क्रम में पहला पुरस्कार वन विभाग, दूसरा पुरस्कार , साक्षरता, स्कूल षिक्षा एवं सर्व षिक्षा अभियान को तथा तीसरा पुरस्कार उद्यान विभाग को प्राप्त हुआ। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, अक्षय ऊर्जा नवीनीकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पषु पालन विभाग, कृषि विभाग, आदिवासी विकास विभाग, ग्रामोंद्योग एवं रेषम एवं केन्द्रीय जेल द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्षन किया गया।
उत्कृष्टता के लिए सम्मान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने दायित्वों का बेहतर निष्पादन करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किये जाने वाले कर्मचारियों में सहायक ग्रेड-2 श्री अमरेन्द्र वर्मा, सहायक ग्रेड-3 एस.पी. चैरसिया, स्टेनो टायपिस्ट श्री सुषील गुप्ता, सहायक ग्रेड-3 श्री अंषु गुप्ता एवं विमला पण्डो, भृत्य श्री दीपक यादव, वनपरीक्षेत्र सहायक श्री फेकू प्रसाद चैबे, वाहन चालक श्री दीपक कुजूर, नव उत्थान संस्था के निर्देषक प्रभात दुबे, सहायक गेड-2 श्रीमती सुमन श्रीवास्तव, एएनएम श्रीमती शकुन्तला महंत, एसएडीओ श्री गंभीर कुमार धुर्वे, आरएईओ श्री खेमराज चैहान, प्रयास आवासीय विद्यालय के श्री नरेन्द्र सिंह, पहाड़ी कोरवा आश्रम के अधीक्षक श्री श्याम सुन्दर भाद्वाज, कन्या पोस्ट मेट्रीक छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती पुष्पा सिंह, भृत्य श्री षिवनाथ, षिक्षा श्री उदय नारायण ओझा, व्याख्याता पंचायत कुमारी गीता बघेल, एपीसी श्री रविषंकर तिवारी, महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री आभा गुरूद्वान, संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुलेखा कष्यप, पर्यवेक्षक सुश्री मधुमति सिंह, श्री अमिताभ शाहा, सहायक गे्रड-2 बनारसी प्रसाद, उप पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेष कुमार पात्रे, उप पुलिस अधीक्षक पद्म श्री तवर, उप निरीक्षक श्री जितेन्द्र एसैया, उप निरीक्षक श्री दिनेष कुमार पुरैना, श्री भोज कुमार गुप्ता, स्टेनो ग्राफी एण्ड सेकेट्रियल असिस्टेंट आरजु कलीम अंसारी, बीपीओ श्री उमेष गुप्ता, डीपीएम श्री प्रमोद शुक्ला एवं श्री नीरज नामदेव, भृत्य श्री दिलबोध राम एवं संतोष कुमार को सम्मानित किया गया।