
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। बागनदी के चिरचारी नेशनल हाईवे पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस के अनुसार, सभी श्रद्धालु उज्जैन में महाकाल बाबा के दर्शन कर जगन्नाथ पुरी जा रहे थे। उनकी एमपी पासिंग कार नागपुर से राजनांदगांव होते हुए ओडिशा की ओर बढ़ रही थी कि अचानक चिरचारी के पास कार डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। घायल चालक सागर यादव को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि मृतकों में अब तक पांच की पहचान हो चुकी है। आकाश मौर्य, गोविंद, अमन राठौर, नितिन यादव और संग्राम केसरी। छठे मृतक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।