मशहूर कबाड़ी के ठिकानों से 5 लाख का कबाड़..2 लाख की लकड़ी बरामद..एक गिरफ्तार, दो मास्टरमाइंड फरार

सूरजपुर. पुलिस ने बीते दिन एसपी के निर्देश पर नया बस स्टैण्ड निवासी अशोक व संजय कबाड़ी के घर पर स्थित गोदाम में दबिश दी थी. इस दौरान कबाड़ी के गोदाम से करीब 4.5 टन कबाड़ जप्त किया गया था. जिसकी जाँच की जा रही थी.

4 लाख कीमत के कबाड़ जप्त

पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम से गैस टंकी, महेन्द्रा कंपनी का पम्प, बैट्री, समर्सिबल पम्प, तांबा, एलमुनियत तार, एलमुनियत केबल, स्टील नल, बोल्ट, पीतल का पाईप, गाड़ी का शाफ्ट, पट्टा, लोहे का एंगल, पाईप, वाहन का इंजन, क्षतिग्रस्त पुराना मोटर सायकल 10 नग सहित अन्य कई सामग्री करीब 4.5 टन कबाड जप्त की. जिसकी कीमत करीब 4 लाख रूपये बताई जा रही है.

4

2 लाख कीमत के इमारती लकड़ी हुई जप्त

कबाड़ के आलावा गोदाम से इमारती लकड़ी सागौन व खम्हार चिरान 189 नग, कीमत करीब 2 लाख रूपये का पाया गया. जिसकी सूचना वन अमले को दी गई. पुलिस ने जप्त लकड़ी को आगे की कार्यवाही के लिए वन विभाग को सौंप दिया.

3

मानपुर गोदाम से भी 1 लाख का कबाड़ जप्त

पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि संजय कबाड़ी का मानपुर में भी कबाड़ का गोदाम है वहां भी सूरजपुर थाना प्रभारी विकेश तिवारी, भटगांव थाना प्रभारी किशोर केंवट एवं बिश्रामपुर थाना प्रभारी कपिलदेव पाण्डेय की संयुक्त टीम को दबिश दी. जहाँ से पुलिस टीम ने मानपुर स्थित कबाड़ गोदाम से करीब 1 लाख रूपये का कबाड़ जप्त किया.

2

जप्त सभी कबाड़ चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर कोतवाली पुलिस ने धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि के तहत् कार्यवाही करते हुए पुराना बाजारपारा सूरजपुर निवासी 19 वर्षीय कुलदीप साहू पिता अशोक साहू को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में कबाड़ी अशोक साहू एवं संजय साहू फरार है जिनकी पतासाजी पुलिस कर रही है.

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विकेश तिवारी, थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, एसआई अजहरूद्दीन, गणेश राम चौहान, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, अखिलेश यादव, सुरेन्द्र सिंह, मुकेश यादव, आरक्षक रामकुमार नायक, भीमेश आर्मो, प्रेमसागर साहू, सुरेश साहू, दरशलाल देवांगन, महिला आरक्षक बालकुमारी मिंज, महिला सैनिक रीमा गुप्ता व प्रीति साहू सक्रिय रहे.

Whatsapp Group
telegram group