Breaking Newsछत्तीसगढ़ Breaking : सूरजपुर में 49 नए कोरोना केस… ग्रामीण क्षेत्र से 40, शहरी 9… जानिए किस ब्लॉक से कितने मरीज़ By Parasnath Singh - October 17, 2020 FacebookTwitterWhatsApp सूरजपुर। ज़िले में शनिवार को 49 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ मिले है। इनमें सूरजपुर ब्लॉक से 28 भैयाथान 8, ओड़गी 6, प्रतापपुर 2, रामानुजनगर 3, प्रेमनगर 2 शामिल है। ज़िले में एक्टिव केस की संख्या 534 है। कोरोना से 16 की मृत्यु हुई है।