सूरजपुर(प्रतापपुर)
प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि बस स्टैण्ड प्रतापपुर निवासी एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली कप सिरप बिक्री हेतु ग्राम मायापुर में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रतापपुर अनुप वाजपेयी के द्वारा जानकारी से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय को अवगत कराया जिनके द्वारा तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ने हेतु एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर एवं प्रतापपुर पुलिस को निर्देषित किया जिस पर एएसपी मनीषा ठाकुर ने प्रतापपुर की पुलिस टीम के साथ ग्राम मायापुर में बस स्टैण्ड प्रतापपुर निवासी 20 वर्षीय विषाल ताम्रकार पिता राजेन्द्र को पकड़ा जिसके पास से प्रतिबंधित 49 नग आरसी कफ सिरप कीमती करीब 4042/- रू. पाये जाने पर उसके विरूद्व थाना प्रतापपुर में अपराध क्रमांक 187/14 धारा 18(सी), 27(एई) ड्रग्स एण्ड कास्मेटिक एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष किया गया। उक्त कार्यवाही में एएसपी मनीषा ठाकुर, थाना प्रभारी प्रतापपुर अनूप वाजपेयी, एएसआई कमलेष्वर पैकरा, प्रधान आरक्षक विषाल मिश्रा, गुड्डू कुषवाहा, हरिषंकर तिवारी, आरक्षक अंजनी मिश्रा एवं अखिलेष यादव सक्रीय रहे।