420 के मामले के लिए पुलिस ने बनाई जिले वार स्पेशल इनवेस्टीगेशन यूनिट..!

 

जांजगीर चांपा-संजय यादव  बिलासपुर रेंज आई जी के निर्देश में 420 मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए जिलेवार एसआईयू टीम का गणन किया गया है। इस टीम 3 सदस्य होगें. जिसमे एक टीआई ,एक एस.आई और एक प्र.आरक्षण इसके सदस्य होगें। जिले मे बढ़ रहे 420 के मामले में त्वरित जांच कर आरोपियो को जेल पहुचानें के लिए आईजी बिलासपुर ने कोरबा,मुगेंली,रायगढ़ के अलावा जांजगीर चांपा मे एक टीम की गठन किया है. स्पेशल इनवेस्टीगेंशन यूनीट जिसका मुख्यालय बिलासपुर है. जिले मे हुई 420 मामले बिलासपुर जाकर जांच की जाती थी. पर अब जिले के 74 मामले को जिला मुख्यालय लाया गया है.वही पुलिस अधिक्षक दप्तर मे एक अलग से सेल बनाया गया हैं . एसआईयूू के रूप टीआई आर.डी. कुर्रे के साथ दो प्रधान आरक्षक को शामिल किया गया हैं. जो जिले में हो रहे 420 मामले की जांच करेगें. अभी तक जिलें में चिटफंड,एटीएम,मोबाइल ठगी के 74 मामले थे ,जिसकी जांच अब जिले से ही होगा। अभी तक इस टीम ने दो मामले केा जांच के बाद अंजाम तक पहुंचा हैं एक नौकरी लगाने मे ठगी वाले मामले मे तो दुसरा फर्जी लोन देने के मामले मे दो आरोपीयों को जांच कर जेल भेजवाये है.

आर डी कुर्रे, प्रभारी एसआईटी टीम, जांजगीर
बिलासपुर आई जी. के निर्देश पर जिले मे स्पेशल इनवेस्टीगेशन यूनिट की एक 3 सदस्य की टीम बनाई है जो जिले मे हो रहे 420 के मामले को जांच करेगी। हमारे यहां अभी 74 मामले 420 के है . जिसमें 2 मामले को सुलझा लिया गया हैं और आरोपीयों को जेल भेज दिया गया है