दंतेवाड़ा। एक साथ 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं। इनमें दंतेवाड़ा के रेलवे कॉलोनी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर आरपीएफ के 21 जवान, कारली में रहने वाले चाइल्ड लाइन की महिला परियोजना अधिकारी, पालनार में रह रहे एसटीएफ का एक जवान, किरंदुल निवासी एक, सीआरपीएफ के 5 जवान, गीदम से 15 लोग शामिल हैं।
जिला पंचायत सीईओ अश्विन देवांगन ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि ज़िले में पहली बार एक दिन में इतनी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
इसे भी पढ़ें-
हाट बाजार के लिए समतल किए भूमि पर दबंगो ने जमाया कब्जा.. सामुदायिक शौचालय पर भी लगा ग्रहण
इसे भी पढ़ें-
चोरी का बाइक खरीददार पकड़ाया.. एसआई ने बिना कार्रवाई के छोड़ा