
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..एसपी वैभव बैंकर के मार्गदर्शन में पुलिस ने घरों में रखे गए 37 नग भरमार बंदूक बरामद कर 37 लोगो के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद सामरीपाठ थाना क्षेत्र के ग्राम चरहु, भूताही, पीपरढाबा, चुनचुना जैसे आधा दर्जन गांवों में दबिश दी थी और पुलिस को सफलता भी मिली है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा से सटे सामरीपाठ थाना क्षेत्र में कभी नक्सलियों का बोल बाला हुआ करता था. कथित जनताना सरकार इस क्षेत्र में सक्रिय थी, लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और ग्रामीणों में जागरूकता ने लाल आतंक के साये का खत्मा कर दिया और अब उसी नक्सल प्रभावित रहे इलाके से पुलिस ने 37 नग भरमार बंदूक अलग-अलग घरों से बरामद किया है.
भरमार बंदूक अमूमन नक्सली ही उपयोग किया करते है. ऐसे में गांवों के घरों से बरामद बंदूकों के मामले में पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है, और 37 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भी पुलिस ने जंगलों से 3 भरमार बंदूक बरामद किया था. जिसके बाद पुलिस ने अपने खबरी नेटवर्क को अलर्ट किया था और पुलिस को सफलता मिली.