Police-Naxli Encounter: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 31 वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं। वहीं, दो जवानों ने देश के लिए बलिदान दिया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इस मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है।
इंद्रावती नेशनल पार्क में घंटों चली मुठभेड़
रविवार सुबह सुरक्षाबलों को इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों की गतिविधि की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और STF (स्पेशल टास्क फोर्स) के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले। इस दौरान जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला।
करीब कई घंटों तक चली इस मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए। मौके से AK-47, SLR, INSAS राइफल, .303 और BGL लॉन्चर जैसे हथियारों के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
जवानों की शहादत, लेकिन ऑपरेशन जारी
इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए, जिनमें से एक राज्य पुलिस के DRG से और दूसरा STF से था। इसके अलावा दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी के अनुसार, इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है और अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया है।
इस साल अब तक 81 नक्सली मारे गए
1 फरवरी 2025: बीजापुर के गंगालूर इलाके में मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए थे।
20-21 जनवरी: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में 16 नक्सली ढेर हुए थे।
2025 में अब तक: सुरक्षाबलों ने 81 नक्सलियों को मार गिराया।
2024 में: राज्य में 219 नक्सली मारे गए थे।
सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज
बस्तर में नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार जारी है और सुरक्षाबल हर मोर्चे पर मजबूती से डटे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह ऑपरेशन आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा, जिससे नक्सल गतिविधियों पर निर्णायक चोट की जा सके।
➡ इस मुठभेड़ के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
➡ नक्सलियों की पहचान की जा रही है और आगे की रणनीति पर मंथन जारी है।
बस्तर में बढ़ते ऑपरेशनों से नक्सलियों पर बढ़ा दबाव
बस्तर में इस तरह के लगातार ऑपरेशनों से नक्सलियों पर बड़ा दबाव बन रहा है। पिछले कुछ महीनों में सुरक्षाबलों को लगातार सफलताएं मिल रही हैं, जिससे नक्सल मूवमेंट कमजोर हो रहा है।