छत्तीसगढ़: स्कूल से लगातार गायब 3 टीचर और 1 कर्मचारी की नौकरी समाप्त, कई को चेतावनी… जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

गौरला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में शिक्षा विभाग ने स्कूल से लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों पर सख्त कदम उठाए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने बताया कि 24 दिसंबर को अनुपस्थित टीचर्स और स्टाफ को नोटिस जारी कर 10 दिनों के भीतर जवाब देने का अंतिम मौका दिया गया था। जवाब न मिलने पर चार कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं।


इनकी सेवाएं की गईं समाप्त

नवा रायपुर स्थित सामान्य प्रशासन विभाग (नियम शाखा) के निर्देशानुसार और कलेक्टर के अनुमोदन के बाद, डीईओ ने कार्रवाई करते हुए चार कर्मचारियों को तत्काल पदमुक्त कर दिया।

  • गौरीशंकर दिनकर: प्रधानपाठक, प्राथमिक शाला डोंगरगढ़ी
  • निवेदिता लदेर: सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला कोटमीकला
  • रानू मसराम: सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला बारीउमराव
  • अग्रणी तिवारी: सहायक ग्रेड 3, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरजा

कई महीनों से गैरहाजिर

जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश शास्त्री ने बताया कि ये कर्मचारी लंबे समय से स्कूल से अनुपस्थित थे। सभी पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई। यह कदम स्कूल शिक्षा विभाग और कलेक्टर के संयुक्त निर्णय का हिस्सा है।

IAS Success Story: हार से सीखा, फिर रच दिया इतिहास – इंजीनियरिंग से IPS और अब IAS बनीं अर्पिता थुबे

महिला का यौन उत्पीड़न करने के मामले में DSP साहब पर गिरी गाज, गिरफ्तार और निलंबित हुए

Smartphone में हैं ये ऐप्स तो तुरंत करें डिलीट, सरकार ने Google और Apple को भी दिया आदेश