
रायपुर..देशभर में आज 79 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है..और इसी बीच छत्तीसगढ़ की सियासत से बड़ी खबर निकलकर आ रही है.. छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द ही होने जा रही है..
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जल्द ही अपने मंत्रिमंडल में तीन नये सदस्यों को शामिल करेंगे..इसके साथ ही अब कयाश लगाए जा रहे है..की 20 अगस्त से पहले नये मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है..क्योंकि मुख्यमंत्री साय 20 अगस्त के बाद विदेश यात्रा पर रहेंगे..हालांकि विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक किसी भी मंत्रियों को हटाया नहीं जाएगा..और जातिगत समीकरणों के आधार पर तीन मंत्रियों के नाम फाइनल किए जाएंगे!..
बहरहाल, छत्तीसगढ़ की सियासत में इस खबर के बाद लंबे समय से मंत्री मंडल को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लग जायेगा..और अब इंतजार उन तीन नामों का जिनकी मंत्री के रूप में ताजपोशी होगी!.