छत्तीसगढ़ : मालगाड़ी के 3 इंजन और 17 डिब्बे पटरी से उतरे, विशाखापट्टनम जा रही थी

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सोमवार शाम को मालगाड़ी के तीन इंजन और 17 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के डिलमिली रेलवे स्टेशन के करीब सोमवार शाम मालगाड़ी के तीन इंजन और 17 डिब्बे पटरी से उतर गए.

IMG 20210104 WA0136

यह हादसा तब हुआ जब मालगाड़ी दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद जगदलपुर से किरंदुल के बीच रेल यातायात बाधित हुआ है.

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और रेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे. हांलाकि घटनास्थल के घने जंगल और नक्सल प्रभावित होने के कारण सुधार कार्य में समय लग सकता है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी कारणों से यह घटना हुई है.