बिलासपुर : हरदीकला निवासी छोटेलाल प्रजापति ने थाना में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 22 जनवरी को समय करीबन शाम 6.00 बजे सब्जी लेने के लिये गांव के सप्ताहिक बाजार गया था। सब्जी ले रहा था तभी एक व्यक्ति ने मेरे पीछे जेब मे रखे पैसा 8,600 रूपये को चोरी कर एक व्यक्ति के साथ दो अन्य लोग भाग रहे थे। जिसे देखकर चोर-चोर का आवाज लगाकर चिल्लाया। तब बाजार मे गांव वालो उन तीनो व्यक्ति को दौडाकर पकडे और जिसे कुछ लोगो ने चोरो के साथ हाथापाई किये है। पकडे गये लोगो से पूछताछ करने पर तीनों अपना नाम सोनू डेढ़हे, हरिश रजक, एवं एक अपचारी बालक बताये जिसकी सूचना डायल 112 को दिया। रिपोर्ट पर थाना सिरगिटटी में उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।
विवेचना दौरान प्रकरण के गवाह हरिनायरण साहू, सेमलाल प्रजापति का कथन लिया गया जो प्रकरण के तीनों आरोपी को बाजार से चोरी कर भागते हुए पकडना बताये, प्रकरण सदर में आरोपीगण 01. सोनू डेढ़हे पिता सुनील डेढ़हे उर्फ डल्ला उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड कमांक 05 ग्राम अचानकपुर थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर 02. हरिश रजक उर्फ भोपू पिता संतोष रजक उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क. 06 रानी दुर्गावती चौक ग्राम अचानकपुर थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर एवं एक अपचारी बालक को तलब कर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया। सभी ने चोरी करना स्वीकार किये अपचारी बालक का मेमोरण्डम तैयार किया गया, जो अपने मेमोरण्डम में घटना दिनांक को प्रार्थी के पाकिट के पीछे काले पर्स में रखे 8600 रुपये चोरी कर उसे सप्ताहिक बाजार के पास बबुल के पेड में छीपा देना बताया, मेमोरण्डम तैयार कर शामिल डायरी की गई।
प्रकरण सदर में अपचारी बालक के मेमोरण्डम के आधार पर ग्राम हरदी कलॉ टोना के सप्ताहिक बाजार के पास से अपचारी बालक द्वारा पर्स में रखे 8600 रुपये पेश किया। जिसे समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया प्रकरण में दोनो आरोपी 01. सोनू डेढ़हे, 02. हरिश रजक उर्फ भोपू तथा अपचारी बालक को 23 जनवरी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को दी गई एवं आरोपीगण व अपचारी बालक को पृथक-पृथक ज्यूडिसियल रिमाण्ड तैयार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।