रायपुर. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक ‘अ’ के पद पर पदोन्नति के निर्देश दिए हैं. सभी रेंज आईजी को उक्त पदोन्नति 15 दिन के अंदर करने के निर्देश दिए गए हैं. आदेश से राज्य के 278 विभागीय पदोन्नति परीक्षा उत्तीर्ण प्रधान आरक्षकों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है.
पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त किए गए विधिक अभिमत के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रतिस्थापित नए नियम के बिना नियमित पदोन्नति की कार्रवाई की जा सकती है. जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी रेंज में वर्ष 2018 के विभागीय पदोन्नति परीक्षा उत्तीर्ण 278 प्रधान आरक्षक उपलब्ध हैं.
वर्तमान में रायपुर रेंज में 15, दुर्ग रेंज में 119, बिलासपुर रेंज में 33, सरगुजा रेंज 72 और बस्तर रेंज में 39 हेड कॉन्स्टेबल विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं.
डीएम अवस्थी ने निर्देश जारी किए हैं. कि उक्त विभागीय पदोन्नति परीक्षा उत्तीर्ण हेड कॉन्स्टेबल को एएसआई ‘अ’ पद पर नियमित पदोन्नति प्रदान की जाए.