सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन की दिशा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जिले में सक्रिय 26 हार्डकोर नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें 7 महिलाएं भी शामिल हैं। इन सभी नक्सलियों पर कुल 64 लाख रुपये की इनाम राशि घोषित थी, जो लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर थे।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली माड़ डिविजन, पीएलजीए और जिले के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे। इनका नेटवर्क सुकमा के साथ-साथ उड़ीसा और माड़ क्षेत्र तक फैला हुआ था और ये कई गंभीर नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं। सुरक्षा बलों के लगातार दबाव, अभियान और शासन की पुनर्वास नीति के प्रभाव से नक्सलियों ने हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत सभी निर्धारित लाभ दिए जाएंगे, ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें। उन्होंने शेष बचे नक्सलियों से भी हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करने और समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें –
मस्जिद में चाकू से हमला, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत
