गरियाबंद। थाना देवभोग को 5 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिला कि एक होण्डा साईन मोसा. क्रमांक CG05/W/9467 में एक व्यक्ति जो सफेद रंग का फूल शर्ट, नीले रंग का जींस पैट पहना हुआ है, जो पायलीखंड जुगाड़ तरफ से उड़ीसा सीनापाली की ओर जा रहा है और अपने पास बहुमुल्य कीमती खनिज पदार्थ हीरा रखा है।
मुखबीर की सूचना पर गवाह बलभद्र बघेल, गौतम बघेल निवासी लाटापारा देवभोग एंव हमराह स्टाफ आरक्षक सुनील पाण्डेय, भरत सेन एंव रक्षित केन्द् गरियाबंद से आयें सीएएफ के प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, अगंद राव, आरक्षक सुशील पाठक, आरक्षक दीप्तनाथ, प्रधान आरक्षक चुड़ामणी देवता, आरक्षक जय प्रकाश मिश्रा के साथ ग्राम केंटपदर उड़ीसा बाईर महुआ झाड़ के पास मुखबीर के बताये अनुसार मोसा. क्रमांक CG05/W/9467 के चालक को रोककर पुछताछ किया, जो अपना नाम नूतन पटेल पिता श्याम सुंदर पटेल उम्र 55 वर्ष साकिन गोडाल थाना सीनापाली जिला नुआपाड़ा उडीसा का रहने वाला बताया।
तलाशी लेने पर उसके जींस पैंट के दाहिने तरफ के पकिट में एक नीले रंग की प्लास्टिक झिल्ली में सफेद कागज की पुड़िया के अंदर बहुमूल्य कीमती खनिज पदार्थ हीरा 04 नग बड़ा, 167 नग छोटा बड़ा कुल 171 नग कीमती 25,00000 का मिला। उक्त कीमती पत्थ्र को रखकर ले जानें एंव बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात पेश करने धारा 91 जाफौ. का नोटिस दिया जो अपने पास कोई कागजात नही होना लेखकर देने पर नूतन पटेल के कब्जें से मिले बहुमुल्य कीमती खनिज पदार्थ हीरा 04 नग बड़ा, 167 नग छोटा बड़ा कुल 171 नग एंव मोसा. क्रमांक CG05/W/9467 को जप्त किया गया।
आरोपी नूतन पटेल का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर मौकें पर बिना नंबरी नालसी लिया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 379 भादवि0, 4(21) खान और खनिज अधिनियम 1957 का घटित करना पाएं जानें पर विधिवत गिरफ्तार किया।