रायपुर..क्षेत्र में 24 घण्टे से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है..जिले के नदी नालों का जल स्तर लगातार बढ़ते जा रहा है..तो वही आज सुबह से मलगाँव -पण्टोरा मार्ग में सोंढुल नदी और पैरी नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने के कारण गरियाबंद और रायपुर मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है…
बता दे क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है..जिसके चलते क्षेत्र के नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है..यही नही बाढ़ प्रभावित चिन्हाकित गाँवो को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद है..प्रशासन ने गाँवो में नदी नालों के पानी घुसने की सम्भावनाओ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है..क्षेत्र में लगभग सप्ताह भर में दूसरी बार गरियाबंद रायपुर मार्ग आज फिर बन्द हो गया है..तथा सोंढुर और पैरी नदी के पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है..