रायपुर. प्रदेश में बीजेपी के शासनकाल में पुलिस आरक्षक के 2259 पदों के लिए की गई भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है. पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. कहा जा रहा है कि राज्य सरकार नए सिरे से पुलिस आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया संचालित करेगी.. राज्य सरकार की यह कार्रवाई होने से कुछ दिनों पहले तक उन लोगों ने एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के बाद भर्ती आदेश का इंतजार कर रहे थे. इन सारे बेरोजगारों जवानों को सरकार के इस कदम से बड़ा झटका लगा है.
वहीँ इस सम्बन्ध में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा की आरक्षक भर्ती की पूर्ण हो चुकी प्रक्रिया को निरस्त करना भूपेश सरकार का बेरोजगारों के साथ नाइंसाफी है. सरकार में आने से पहले युवाओं को अपने पक्ष में करने के लिए उन्हें रोजगार देने, बेरोजगारी भत्ता देने व नियमीतिकरण का सपना दिखाने वाले कांग्रेसी सरकार में आने के बाद अपने असली चेहरे के साथ लौट आये हैं.
देखें आदेश की कॉपी..