Breaking : 2228 नए मरीज़, 16 की मौत… सूरजपुर से 52, सरगुज़ा से 24… राज्य में 31 हज़ार एक्टिव केस…. देखिए आपके जिले का दिनभर का अपडेट!..

रायपुर। विश्व में अब तक कुल 28584158 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 916955 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 3702595 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है. कुल 973175 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 78586 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 784483 (RTPCR – 453227 + TrueNat – 42136 + Rapid Antigen Kit – 289120) जांच किया गया है, जिसमें 63991 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 31931 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड किए गए तथा 31505 मरीज सक्रिय हैं।

• आज के नए 2228 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 621, बिलासपुर से 309, राजनांदगांव से 253, रायगढ़ से 150, बलौदाबाजार से 108, दुर्ग से 79, कोरबा से 76, जांजगीर-चांपा से 64, बालोद से 60 मुंगेली से 59, महासमुंद से 57, सूरजपुर से 52, दंतेवाड़ा से 43, बेमेतरा व गरियाबंद से 36-36, कांकेर से 32, कोरिया से 31, धमतरी से 29, कोण्डागांव से 27, सरगुजा से 24, बलरामपुर से 20, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 18, जशपुर से 13 बस्तर से 12, सुकमा से 07, नारायणपुर से 06, कबीरधाम से 02, अन्य राज्य से 04 । आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

• छ.ग. के सभी जिलों से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार होम आईसोलेशन की अवधि पूर्णकर स्वस्थ्य (रिकवड) हुए मरीजों की संख्या 3736 है, जिसे कि कुल डिस्चार्ज (अस्पताल में भर्ती हो ट्रीटमेन्ट से मुक्त हुए) मरीजों के साथ योग, कर कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या दर्शायी गयी है।

• आज की डेथ रिपोर्ट में कुल 16 डेथ्स में से 13 डेथ्स को-मॉ्बिडिटी केटेगेरी में हैं, इनमें लीवर डेमेज (सिरोसिस), कोरोनरी आर्टरी डिजीज एवं कोरोनरी बॉयपास ग्राफ्टिंग, सिकल सेल डिजीज, हायपरटेन्शन, डायबिटीज, क्रोनिक किडनी, डिजीज, अस्थमा, एच.आई.वी. व कन्वलसिव डिस्ऑर्डर बीमारियां शामिल है, इन मरीजों को कोविड पॉजिटिव भी पाया गया है, शेष मात्र 03 डेथ्स पूर्णतः कोविड केटेगेरी की हैं।

Screenshot 2020 09 13 22 36 11 12
Screenshot 2020 09 13 22 36 23 13
Screenshot 2020 09 13 22 36 33 68