गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल की शुभकामनाएं

रायपुर

राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने 67वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के सरहद की सुरक्षा करने वाले जवानों को, प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने प्रदेश के निरंतर विकास और सभी नागरिकों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।

राज्यपाल श्री टंडन ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के असीम त्याग एवं बलिदान की बदौलत ही हमें आजादी मिली और भारत का अपना संविधान लागू हुआ, जिससे भारतवर्ष दुनिया का विशालतम गणतंत्र बना। देश के सभी नागरिकों, विशेषकर नवयुवकों पर, इस आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने नौजवानों का आह्वान करते हुए कहा है कि देश की आजादी अमूल्य है और इसे कायम रखने के लिए सतत् जागरूक रहें एवं देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाते रहें। देश की एकता एवं अखंडता बनी रहे और गणतंत्र दिवस की प्रेरणा लेकर हम सभी कार्य करेंगे तभी सहीं अर्थों में गणतंत्र दिवस साकार हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की असीम संभावनाएं मौजूद हैं और उन संभावनाओें को मूर्तरूप देने के लिए सभी नागरिकों को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि छत्तीसगढ़, देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो सके।