गल्र्स काॅलेज में सुरक्षा नहीं, छात्राएॅ करेंगी आन्दोन

अम्बिकापुर

शासकिय राजमोहनी देवी कन्या महाविघालय की छात्राओं ने 2 नवम्बर 2015 के ज्ञापन में अवगत कराये गये समस्याओं का निराकरण नही होने पर नराजगी जाहिर करते हुए आज पुनः छात्राओं ने महाविघालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। काॅलेज में सुरक्षा के अभाव को देखते हुए छात्राओं ने 2 सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाये जाने की माॅग की है। ज्ञात हो कि गल्र्स काॅलेज में छात्राओं की सुरक्षा के लिये कोई व्यापक इंतेजाम अभी तक नही किये गयेे है। काॅलेज से रिंग रोड तक निकलने के लिये भी छात्राओं को सड़क छाप मजनुओ की झींटा कसी का सामना करना पड़ता है। काॅलेज में सुरक्षा के लिये बाउन्ड्री वाॅल तक सही तरीके से नही बनाई गई है। सभी ओर से असुरक्षित छात्राएॅ काॅलेज में कई समस्याओं से घिर कर अब आन्दोलन का मन बना चुकी है। छात्राओं ने प्राचार्य को दिये ज्ञापन में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ साथ महाविघालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये और, महाविघालय में रंगरोगन, परिसर में अवांछित तत्वों के अवागमन पर रोक, बास्केट बाॅल के लिये मैदान, वाई फाई, काॅमन रूम, स्नातक और स्नातकोत्तर के टाॅपर छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करने की माॅग की है। प्राचार्य को माॅग पूरी करने एक दिन का समय देते हुए माॅग पूरी नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी छा़त्राओं ने दी है।