विधवाए परित्यक्ता एवं एकल महिलाओं का सषक्तिकरण

अम्बिकापुर 

कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन द्वारा शासन की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विधवाए परित्यक्ता एवं एकल महिलाओं का सषक्तिकरण किया जा रहा है। इन महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुदृढ करने के उद्देष्य से इनका स्व सहायता समूह बनाकर विभिन्न आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। इन महिलाओं के लिये नियमानुसार पेंषन स्वीकृतिए राषन कार्ड में नाम जोड़नेए इंदिरा आवास की सुविधाए मजदूर के रूप मे पंजीयनए बीमा योजनाओं का लाभए शौचालय की उपलब्धताए आधार कार्ड बनवानेए साक्षर भारत कार्यक्रम की कक्षाओं मे अध्ययनए घरेलू गैस कनेक्षनए  बैंक में खाता खोलवानेए पति की मृत्यु के बाद विधवा महिलाओं का नाम भू.अभिलेख मे दर्ज कराने सहिंत अनेक कार्य किये जा रहे है।
पेंषनए राषन कार्ड एवं आवास की सुविधा
विधवाए परित्यक्ता एवं एकल महिलाओं को शासन की पेंषन योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देष्य से सर्वेक्षण कराते हुए अम्बिकापुर विकासखण्ड की 195ए बतौली की 312ए लखनपुर की 31ए लुण्ड्रा के 4 एवं उदयपुर की 389 विधवाए परित्यक्ता एवं एकल महिलाओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतिमाह पेंषन उपलब्ध कराया जा रहा है। राषन कार्ड मे भी समाज के इन महिलाओं का नाम जुड़वाकर उचित मूल्य पर राषन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 521 महिलाओं को राषन कार्ड से खाद्यान्न उपलब्ध हो रहा है। इन महिलाओं के सर्वेक्षण मे पाया गया कि अम्बिकापुर मे 56ए बतौली मे 112ए लखनपुर मे 60ए लुण्ड्र मे 109ए मैनपाट मे 42ए सीतापुर मे 115 एवं उदयपुर मे 375 सहित कुल 869 महिलाओं को इंदिरा आवास के तहत आवासीय सुविधा उपलब्ध काराई जा रही है।
बीमा एवं श्रमिक पंजीयन
समाज की इन महिलाओं को प्रधानमंत्री जनधन योजनाए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना सहित अन्य बीमा योजना का लाभ दिलाने के उद्देष्य से अम्बिकापुर विकासखण्ड की 221ए बतौली की 486ए लखनपुर की 314ए लुण्ड्रा के 452 एवं मैनपाट की 212ए सीतापुर की 326 एवं उदयपुर की 480 सहिंत कुल 2491 महिलाओं के खाते बैंक मे खुलवाए गये है। इसी प्रकार अम्बिकापुर विकासखण्ड की 87ए बतौली की 7ए लुण्ड्रा की 84ए सीतापुर की 70 सहित 301 महिलाओं का श्रमिक के रूप मे पंजीयन कराया गया है। बीमा योजना के तहत महिलाओं को पात्रतानुसार आम आदमी बीमा योजनाए अटल खेतिहर बीमा योजनाए जनश्री बीमा योजनाए सहित अन्य बीमा योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए खाते खुलवाये गये है तथा तत्संबंधी जानकारियां दी गई है।
शौचालयए आधार कार्डए षिक्षा एवं घरेलू गैस कनेक्षन
समाजी की कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए स्वच्छ भारत मिषन एवं महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत शौचायल निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही इन महिलाओं को आधार कार्डए वोटर आईडी एवं घरेलू गैस कनेक्षन उपलब्ध कराने के संबंध मे प्रेरित करते हुए जानकारियां दी जा रही है। इन महिलाओं को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने तथा मक्काए अरहरए उडदए मूंगए मटरए धानए रामतिल के बीज किट तथा अन्य कृषि सहायक उपकरण प्रदान किये गये हैए ताकि महिलाएं कृषि उत्पादन कार्य को बेहतर तरीके से सम्पादित कर सकेंए इन महिलाओं को दुग्ध उत्पादनए मच्छली पालनए सब्जी उत्पादनए पषुपालनए रेषम उत्पादन सहित अन्य कृषि से जुडे कौषलो का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा महिलाओं का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए बिमारियों का चिन्हांकन कर सतत् इलाज किया जा रहा है।