रायपुर। विश्व में अब तक कुल 26994442 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 880994 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 3250429 स्वस्थ्य होने के उपरांत त डिस्चार्ज है, कुल 882542 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 71642 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
• छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 681978 (RTPCR – 417732 + TrueNat – 38317 + Rapid Antigen Kit – 225929) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 47280 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 22177 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 24708 मरीज सक्रिय हैं।
आज के नए 2017 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 654, दुर्ग से 197, राजनांदगांव से 190 बिलासपुर से 173, जांजगीर चांपा से 110, रायगढ से 82, कोरबा से 72, सरगुजा से 48, सूरजपुर से 46, सुकमा से 44, धमतरी से 43, बलौदाबाजार से 40, बालोद से 39, कोरिया व बीजापुर से 36-36, महासमुंद से 35, गरियाबंद से 33, बलरामपुर से 27, मुंगेली से 19, कांकेर से 17, कबीरधाम व नारायणपुर से 15-15, दंतेवाड़ा से 10, बस्तर व कोण्डागांव 09 09, जशपुर से 07, बेमेतरा से 03 गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 02, अन्य राज्य से 06 । आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
आज रिपोर्टेड कुल 15 डेथ्स में से 05 डेथ्स को-मॉर्बिडिटी जिसमें गंभीर जानलेवा बीमारियां यथा क्रोनिक किडनी डिजीज, कोरोनरी डिजीज, उच्च रक्तचाप शामिल है जो कि कोरोना को-मॉर्बिडिटी के तौर प्रस्तुत हुई, 05 मरीजों को अस्पताल मृत अवस्था में लाया गया था, शेष पूर्णतः कोविड मृत्यु रहीं।